देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में उत्तराखण्ड राज्य खेल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति अमित सिन्हा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सिन्हा को नव सृजित विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सक्रिय एवं नवाचारपूर्ण प्रयासों की अपेक्षा की। उन्होंने खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने, खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि विकसित करने पर बल दिया।