रुड़की। ऑल इंडिया स्वर्णकार एसोसिएशन की विशेष प्रादेशिक प्रवास एवं जिला स्तरीय बैठक में सोमवार को विशेष कार्यकारिणी गठित करते हुए घनश्याम बादल को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की। इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम बादल, प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड धनंजय वर्मा व विकास कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया। प्रदेश सह प्रभारी चंद्र प्रकाश बाटा, कानूनी सलाहकार संजीव वर्मा, जिलाध्यक्ष रुड़की अशोक वर्मा और हरिद्वार जिलाध्यक्ष बसंत वर्मा बनाए गए। जिला प्रभारी हरिद्वार वेदप्रकाश वर्मा और सागर वर्मा बने तो जिला संरक्षक की जिम्मेदारी मुकेश वर्मा को दी गई।