अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। बैठक में जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं सुनी गईं तथा उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। अपराध समीक्षा में लंबित विवेचनाओं, दर्ज मामलों व अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत छद्म वेशधारियों पर कड़ी कार्रवाई, ‘ऑपरेशन भल छौ’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों व पुलिस पेंशनरों से नियमित संपर्क रखने, मानसून सीजन में आपदा उपकरणों को तैयार रखने, सड़क दुर्घटनाएं रोकने और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनावों को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट रहने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पर बल दिया गया। साथ ही, भीख मांगने में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, साइबर अपराधों पर सतर्कता और जनता से शालीन व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी गई। कोतवाली अल्मोड़ा के कांस्टेबल विमल टम्टा को ‘ इम्प्लॉई ऑफ़ द मंथ’ चुना गया, जबकि प्रभावी पुलिसिंग और सराहनीय कार्य के लिए कुल 13 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद सहित जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।