हरिद्वार। राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम ने वीर शहीदों को नमन कर की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमारे वीरों के बलिदान की अमूल्य देन है, जिन्हें सदैव स्मरण करना चाहिए। डॉ. सुमन पांडे ने छात्रों को तिरंगे के महत्व से अवगत कराया और घर-घर तिरंगा पहुंचाने का आह्वान किया। इसके बाद छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली और लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।