Sunday, August 17, 2025

Latest Posts

नींबू मिर्ची और कबाड़ खरीदने के बहाने घरों‌ की रेकी, रात में चोरी


पिथौरागढ़। न्यू बजेटी क्षेत्र में 31 अगस्त की रात चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला चोर दिन में नींबू मिर्ची और कबाड़ खरीदने का कार्य करता है, जो दिन के उजाले में घरों की रेकी करता और रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देता। इससे पहले भी उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से नगदी सहित चांदी के सिक्के भी बरामद हुए हैं। एसपी रेखा यादव ने बताया कि चार अगस्त को न्यू बजेटी निवासी लाल सिंह बोनाल ने कोतवाली में तहरीर दी। उवका कहना था कि वह परिवार सहित इलाज के लिए दिल्ली गए थे। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर 60हजार की नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा बीएनएस की 305, 331(4) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। बताया कि कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। बताया कि शहर के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें चोर छाता ओढ़कर और मुंह ढककर आता दिखाई दिया। छानबीन की दौरान चोर की पहचान क्रिश थारू (19) निवासी नटखेरा तेलीबाग, थाना पीजीआई लखनऊ यूपी, हाल पिथौरागढ़ के तौर पर हुई। आरोपी को पपदेव तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते 25 मार्च को न्यू टकाना स्थित राधेश्याम भट्ट के मकान में भी नगदी और आभूषण की चोरी की। मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोतरी की गई है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.