देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की नियमावली चार साल से नहीं बन पाई है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अफसरों के रवैये पर हैरानी जताई। उन्होंने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा सचिव को कार्मिक विभाग से समन्वय कर नियमावली से संबंधित अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एससीईआरटी और डायट में लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिश शुरू करने के लिए कहा है। नियमावली बनाने में की जा रही देरी को लेकर बैठक में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह लापरवाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि हर हाल में एससीईआरटी और डायटों की नियमावली तैयार कर कैबिनेट में रखी जाए। उन्होंने कहा कि कहा कि एससीईआरटी और डायटों में लंबे समय से अकादमिक और प्रशासनिक पद रिक्त पड़े हैं। इससे शिक्षण और प्रशिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसका खामियाजा छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है। बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरू, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक एससीईआरटी पदमेन्द्र सकलानी समेत अन्य मौजूद रहे। डायटों में 222 प्रवक्ता पद है रिक्त राज्य के सभी 13 डायटों में प्रवक्ता के 222 पद रिक्त हैं। मंत्री ने इन पदों पर भर्ती का अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजने को कहा। साथ ही भर्ती होने तक स्कूल में शून्य छात्र संख्या वाले विषयों के प्रवक्ता शिक्षकों को डायट से अटैच करने के निर्देश दिए।