रुड़की। बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने नेताजी के जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने सुभाषचंद्र बोस की देशभक्ति और त्याग को स्मरण करते हुए उनके जीवन को प्रेरणास्रोत बताया। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और जय हिंद के उद्घोष ने देशवासियों में नवचेतना का संचार किया। मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर दिवाकर जैन, शहज़ेब आलम ,रुचि ,अंशु सिंह, विशाल सैनी, शाहीन, रविंद्र सिंह, विपुल गुप्ता, शबनम, वंदना, सुधीर सैनी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।