Friday, August 22, 2025

Latest Posts

मासूम संग नानकसागर डैम में कूदी महिला, युवकों ने बचाया


रुद्रपुर।नानकसागर जलाशय में बीते गुरुवार को अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ कूदी महिला को अपने जान की परवाह न करते हुए तीन युवकों ने बचा लिया। बच्चा कुछ देर तक डूबे रहने के कारण चिंताजनक हालत में था। उसके मुंह से पानी निकाला गया और बाद में अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मां-बेटे खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने तीनों युवकों को सम्मानित किया। गुरुवार को ग्राम सुनखरी निवासी महिला ने अपने एक वर्ष के पुत्र के साथ नानकसागर जलाशय में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक विवाद के बाद घर से जलाशय में कूदने की बात कहकर निकली थी। महिला के पीछे उसका भतीजा बुआ के जलाशय में कूदने की बात बताते हुए चीखने लगा। इस पर महिला और बच्चे को बचाने के लिए वहां घूम रहे कुशाल सिंह, बॉबी सिंह निवासी सुंदरनगर, जसविंदर सिंह निवासी पंजाब ने अपने जान की परवाह न करते हुए नानकसागर में छलांग लगा दी। तीनों युवकों ने महिला को बचा लिया, लेकिन मासूम बालक महिला की पकड़ से छूट गया और आगे बहते हुए करीब 50 मीटर आगे जाल में फंस गया। तीनों युवकों ने किसी तरह बहते बालक को जलाशय के अंदर से बाहर निकाला। उसके पेट में पानी भरने से सांस उखड़ने लगी थीं। कुशाल सिंह ने बच्चे को उल्टा कर पेट से पानी निकाला। उसने अपने मुंह से बच्चे के मुंह से पानी और गंदगी को खींचा। इससे बच्चे की सांस वापस आने लगी। तीनों युवक महिला और उसके बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता लाए। यहां डॉ. अरविंदर कुमार ने टीम के साथ बच्चे और महिला का इलाज किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंदर कुमार के अनुसार, बच्चे को नाजुक हालात में अस्पताल लाया गया था। युवकों ने तत्काल पेट से पानी निकालकर उसकी जान बचा दी। जरा भी देर होने पर जान जा सकती थी। उन्होंने बताया कि मां-बेटे दोनों खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, डॉ. एस खाती, देवेंद्र सिंह, हरनीत सिंह ने तीनों बहादुर युवकों को सम्मानित किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.