हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को परमार्थ घाट से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से ले गया, जिसके बाद दुष्कर्म किया। आरोपी के संपर्क में कई अन्य नाबालिग लड़कियां भी थी, जिनसे वह बातें करता था। बीते शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी कन्हैया उनकी नाबालइसके बाद मेडिकल कराया गया। मेडिकल के बाद पुलिस ने आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपी कई अन्य नाबालिग लड़कियों के भी संपर्क में था।आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।