हरिद्वार। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति और हिन्दू रक्षक दल ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने विधायक मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष पूनम वाल्मीकि ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने पर स्थानीय विधायक मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। कहा कि उनके पास पास पूर्व में भी कैबिनेट मंत्री रहते हुए कई अहम विभाग थे। कहा कि विधायक कौशिक को जनता लगातार पांच बार से चुनती आ रही है। पूर्व अनुभवों के आधार पर उन्हें कैबिनेट मंत्री पद सौंपना चाहिए। इससे हरिद्वार का नाम भी रोशन होगा।