उत्तरकाशी। पुरोला में गत चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश कमल नदी के साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि जगह-जगह भूस्खलन व जल भराव की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है। यहां बारिश के कारण तहसील गेट के पास बनी पार्किंग पर पहाड़ी की ओर से लगातार हो रहे भूस्खलन से आसपास के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए कई परिवारों ने दूसरी जगह शरण ली है। वहीं दूसरी ओर सोमवार रात्रि की हुई बारिश से पुरोला में नगर पालिका कॉम्प्लेक्स की पीछे की दीवार टूटने से दुकानों के अंदर भारी मलबा और पत्थर घुस गए। मलबे के दबाव से दो दुकानों के शटर टूट कर मलवे के साथ सड़क पर आ गए और भीतर रखा पूरा सामान नष्ट हो गया। जबकि लगभग 4 अन्य दुकानें अंदर से क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके चलते दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आपदा से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की।
इनका कहना है..
प्रभावित दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है और प्रशासन से शीघ्र राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। – बिहारी लाल शाह,नगर पालिका अध्यक्ष
राजस्व टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है और खतरे वाले इलाकों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। – मुकेश रमोला ,एसडीएम पुरोला