हरिद्वार। चंद्राचार्य चौक के पास पोल गिरने से रास्ता बंद हो गया। बुधवार तड़के चंद्राचार्य चौक से प्रेमनगर चौक की तरफ जाने वाले रास्ते के बीच में एक पोल गिर गया। गनीमत रही कोई पोल की चपेट में नहीं आया। सुबह ट्रैफिक भी नहीं होता और लोग भी कम होते हैं जिसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ। पोल पर मोबाइल, इंटरनेट वाईफाई के केबल का जाल था। नीचे से पोल गल गया जिसके कारण रात हुई बारिश में पोल गिर गया और तारों का जाल सड़क पर बिछ गया। ऐसे ही कई पोल सड़क किनारे तिरछे खड़े है जो कभी भी गिर सकते हैं। निगम कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पोल को रास्ते से हटाया।