रुड़की। कंकरखाता गांव में एक किसान के घर में एक मगरमच्छ घुस गया। सूचना पर पहुंची लक्सर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को गंगा में छोड़ दिया। शुक्रवार देर रात सुल्तानपुर क्षेत्र के कंकरखाता गांव में साहब सिंह के घर में रात करीब साढ़े बारह बजे एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ की हलचल से हुए शोर से परिवार वालों की आंख खुल गई। टॉर्च जलाकर इधर-उधर देखा तो एक विशाल मगरमच्छ को देखकर उनके होश उड़ गए। परिवारजनों के शोर मचाने पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसी दौरान किसी ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में गुरजंट सिंह, रोहित सैनी और सुमित सैनी मौजूद रहे। वनक्षेत्राधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि मगरमच्छ होने की सूचना पर टीम ने कंकरखाता गांव में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। जिसे बाणगंगा में सुरक्षित छोड़ दिया गया।