रुद्रपुर। भाजपा नेताओं और सभासदों ने सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष रामू जोशी को बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से सफलतापूर्वक निपटने के लिए सम्मानित किया। शहर में इस वर्ष बहुत कम जलभराव हुआ। इसका श्रेय पालिकाध्यक्ष रामू जोशी के उन प्रयासों को दिया गया, जिनके तहत बरसात से पूर्व पोकलेन मशीन द्वारा बड़े नालों, सड़कों और नुक्कड़ों की सफाई करवाई गई। साथ ही नालों को गहरा किया गया। खकरा और ऐंठा नालों को चौड़ा व गहरा कर बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित की गई। पिछले वर्ष की बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इस बार शहर को सुरक्षित बनाने में पालिकाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा नेता नवीन बोरा और सभासदों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ईओ दीपक शुक्ला, मनोज वाधवा सहित कई सभासद मौजूद रहे।