अल्मोड़ा। जनपद मुख्यालय में सोमवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लम्बे समय से बंद पड़ी क्वारब सड़क को व्यापारियों और आम जनता की सुविधा के लिए पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने ज्ञापन में कहा कि क्वारब सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण न तो परिवहन मंत्री ने और न ही सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है। मंडल ने परिवहन मंत्री को भी पूर्व में ज्ञापन भेजकर सड़क की बदहाल स्थिति और इसके कारण व्यापारियों को हो रहे नुकसान की जानकारी दी थी। लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक किसी स्तर पर सुधार की दिशा में पहल नहीं हुई। व्यापार मंडल ने कहा कि राशन, सब्जी और अन्य घरेलू सामान अब ट्रकों से रानीखेत मार्ग होते हुए अल्मोड़ा पहुंच रहा है। लंबा रास्ता तय करने के कारण मालभाड़ा बढ़ गया है, जिससे वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं और आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वहीं व्यापारी भी भारी आर्थिक दबाव में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी इलाज के लिए जाने वाले मरीजों के लिए यह रास्ता किसी पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन हो गया है। कई गंभीर मरीजों को सड़क दुरुस्त न होने की वजह से जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि अतिशीघ्र क्वारब सड़क को सुचारू रूप से नहीं खोला गया तो व्यापारी और जनता आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष संजय साह, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, मदन रावत, महेंद्र रावत, दीवान सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह लटवाल, मनोज सिंह लटवाल, हिमांशु रावत, किशोर रावत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।