हरिद्वार। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से मायापुर क्षेत्र के टाऊन हॉल में स्ट्रीट फूड वेंडरों को फूड सेफ्टी की जानकारी दी गई। ट्रेनर सौरभ रोहिला ने पीएम स्वनिधि योजना, डिजिटल पेमेंट्स, अतिथि सत्कार, अनाज के उपयोग का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को व्यावसायिक दक्षता, सुरक्षा और साफ-सफाई के उच्च मानकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से स्ट्रीट फूड वेंडर्स को अपने व्यवसाय में सुधार, आधुनिक तकनीकों को अपनाने तथा उच्च मानकों की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी। कहा कि प्रदेश के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सशक्त और सुरक्षित व्यवसायिक अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौरान सुरेश चंद भट्ट, साक्ष्य, सुनीता, बाबूराम, सुनील सिंह, लक्ष्मी, बबली, रेखा, आरती मेहता, ऋतु चौरसिया, सतीश चंद्र, रमेश कुमार, ममता, रजनी, नेहा, राकेश कुमार, सुनील कुमार, आशा रानी, मधु, गीता आदि उपस्थित रहे।


