रुद्रपुर। राजकीय कन्या हाईस्कूल शांतिपुरी में हुई शनिवार को हुई बैठक में सोनू कार्की को पीटीए अध्यक्ष व गीता कोरंगा को विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष चुना गया। अभिभावक संघ में प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता उपाध्यक्ष, प्रेमा बोहरा सचिव व दीपा चौहान कोषाध्यक्ष चुनी गईं। विद्यालय प्रबंध समिति में दीपा देवी उपाध्यक्ष और प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता पदेन सचिव चुनी गईं। बैठक में विद्यालय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और जनप्रतिनिधियों ने विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व दर्जाधारी डॉ. गणेश उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, प्रधान कविता तिवारी, जगदीश कांडपाल, ईश्वर सिंह दानू, पूर्व बीडीसी नारायण सिंह कोरंगा, जीआईसी शांतिपुरी के पीटीए अध्यक्ष मोनसिंह कोरंगा, ललित बिष्ट, बिशन सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।


