रुड़की। पुलिस ने ग्राम नजरपुरा में हुई चोरी की घटना में एक और चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। मंगलौर क्षेत्र के ग्राम नजरपुरा निवासी शुभम ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ आरोपियों ने उनके घर में अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों सहित अन्य कीमती सामान चुराया है। पुलिस ने एक आरोपी अक्षय को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था और उसके कब्जे से चोरी की गई कीमती ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया था।बुधवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी अंकुश निवासी ग्राम नजरपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल फोन, दो बैग, कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिया है। सामान को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।


