हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने जा रहे देवभूमि भैरव सेना संगठन के सदस्यों को पुलिस ने रोक लिया। उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। संगठन के सदस्य ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास एकत्र होकर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने कहा कि यह स्थल अवैध रूप से बना है। प्रशासन को पहले भी कई बार चेताया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


