Tuesday, November 4, 2025

Latest Posts

धामी सरकार चली गरीब के द्वार


हरिद्वार। देशराज कर्णवाल , उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, उत्तराखंड सरकार राज्य मंत्री स्तर के नेतृत्व में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का ब्लॉक बहादराबाद के 3 गांवो में आज 06 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शिविर के दौरान कुल 39 शिकायत इस प्रकार प्राप्त हुई हैं –

  1. पूरणपुर साल्हापुर – 28
  2. मीरपुर – 06
  3. राजपुर – 05
    शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना था। शिविर में क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साहपूर्वक अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। इनमें कई समस्या एक जैसी थी समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया, जबकि कुछ जिला स्तर की समस्याएं थीं जिन्हें समाधान हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया जाएगा।
    इस अवसर पर देशराज कर्णवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
    शिविर में मण्डल अध्यक्ष रीता सैनी , प्रधान अनीता देवी , विजय पाल , सतीश कुमार , प्रधान कु. सोनी और सभी संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.