Tuesday, November 4, 2025

Latest Posts

साहित्य और कला उत्सव : देहरादून में दो दिवसीय भव्य आयोजन


देहरादून। द लिटरेरी टेबल (टी.एल.टी.), जो कि आरोग्य वेलबीइंग ट्रस्ट की एक पहल और लेखक-पाठक मंच है, देहरादून में होने जा रहे अपने “साहित्य और कला उत्सव” की घोषणा करते हुए अत्यंत हर्षित है। यह दो दिवसीय आयोजन 11 और 12 अक्टूबर 2025 को फेयरफील्ड बाय मैरियट, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव का उद्देश्य देहरादून के स्थानीय लेखकों और रचनाकारों को प्रोत्साहन देना और साहित्य, संस्कृति एवं कला के समृद्ध संवाद को मंच प्रदान करना है। ओएएसएस स्कूल इस आयोजन का साहित्यिक सहयोगी (लिटरेरी पार्टनर) है, वहीं कई संस्थान और स्थानीय उद्यमी इस आयोजन में सहभागिता निभा रहे हैं। इस पूरे उत्सव का संचालन और निर्देशन डॉ. अलोका दासगुप्ता नियोगी के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार, 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे उद्घाटन समारोह के साथ होगा, जिसके बाद चार आकर्षक सत्र आयोजित किए जाएंगे। रविवार, 12 अक्टूबर को कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आरंभ होगा, जिसमें नौ प्रेरणादायक सत्र शामिल रहेंगे। यह दो दिन साहित्यिक संवाद, विमर्श और प्रेरणा से परिपूर्ण रहेंगे, जहां देश के प्रतिष्ठित लेखक, चिंतक और कलाकार अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर देश के कई नामचीन साहित्यकार और विद्वान उपस्थित रहेंगे, जिनमें मेजर जनरल जी.डी. बख्शी, रोबिन्दर सचदेव, पूर्व राजदूत दीपक वोहरा, मधुलिका लिडल, रुद्रनील सेनगुप्ता, अल्का पांडे, अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद मून मून सेन, प्रसिद्ध लेखिका और ‘कहानी’ फिल्म की पटकथा लेखिका अद्वैता काला तथा डॉ. हरिका राजेश कुमार शामिल हैं। उत्सव के विशेष आकर्षण के रूप में डॉ. अलोका दासगुप्ता नियोगी और डॉ. रूबी गुप्ता की पहली पुस्तक का विमोचन किया जाएगा, जबकि रूपा सोनी अपनी नई पुस्तक का प्रमोशन करेंगी। इसके अतिरिक्त मानस लाल की आगामी पुस्तक का कवर अनावरण और द लिटरेरी टेबल की द्वितीय संस्करण स्मारिका (Souvenir) का विमोचन भी इस अवसर पर किया जाएगा।
साहित्यिक चर्चाओं और सत्रों का संचालन देश के जाने-माने विद्वानों और रचनाकारों द्वारा किया जाएगा, जिनमें डीजीपी आलोक लाल, डॉ. रूबी गुप्ता, मानस राजीव सचर, मोना वर्मा और रूपा सोनी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन (एमसी) मानिक कौर, मनु आहूजा और शश्वती तलुकदार द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश ओबेरॉय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमालया वेलनेस के डॉ. फारूक उपस्थित रहेंगे।
उत्सव में भाग लेने के लिए पास आयोजन स्थल फेयरफील्ड बाय मैरियट, देहरादून पर कार्यक्रम के दिन प्राप्त किए जा सकते हैं, साथ ही अग्रिम रूप से बुकवर्ल्ड और होटल मार्बेला में भी उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी एवं पास की बुकिंग के लिए 7351310001 या 9719024480 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह दो दिवसीय साहित्यिक और कलात्मक उत्सव न केवल देहरादून की सांस्कृतिक पहचान को उजागर करेगा, बल्कि यह शहर के रचनात्मक समुदाय को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख हस्तियों में मेजर जनरल जी.डी. बख्शी, डॉ. अद्वैता काला, दीपक वोहरा, मून मून सेन, डॉ. अलोका दासगुप्ता नियोगी, रोबिन्दर सचदेव, डॉ. रूबी गुप्ता, डॉ. हरिका राजेश कुमार, मधुलिका लिडल, रूपा सोनी और मानस लाल शामिल हैं।
यह आयोजन निश्चित रूप से देहरादून के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा। पत्रकार वार्ता में जूही मेहरोत्रा सोनी संजीव शर्मा भी मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.