Sunday, November 2, 2025

Latest Posts

नशे के खिलाफ हर व्यक्ति उठाए आवाज: नवप्रभात


विकासनगर। कांग्रेस की ओर से स्मैक और ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत सोमवार को पूर्व मंत्री नवप्रभात ने अधिवक्ताओं के साथ चर्चा कर उनसे अभियान के लिए समर्थन मांगा। कहा कि पछुवादून को नशा मुक्त करना यहां के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। पूर्व मंत्री ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बनी हुई है। यह धीरे-धीरे व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाती है, परिवारों को तोड़ती है और समुदायों को कमजोर करती है। इसके प्रभाव केवल व्यसन तक ही सीमित नहीं हैं। यह दीर्घकालिक शारीरिक, मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति, ऊर्जा और उद्देश्य की स्पष्टता भारत के भविष्य को बदल सकती है, बशर्ते उन्हें नशे की लत जैसे विनाशकारी प्रभावों से बचाया जाए। कहा कि युवाओं के बीच शराब, गांजा, स्मैक, इंजेक्शन, सिगरेट, गुटखा और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन बढ़ता जा रहा है। इसका कारण केवल बाहरी दबाव या गलत दोस्ती नहीं, बल्कि समाज में बढ़ता तनाव, बेरोजगारी, परिवार की टूटती एकता, और सही मार्गदर्शन की कमी भी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि नशा कोई समस्या नहीं, बल्कि एक सामाजिक बीमारी है, जिसका इलाज समय पर किया जाना बेहद जरूरी है। अगर हमने आज इस पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाला कल निराशाजनक होगा। लिहाजा हर परिवार, हर संस्था और हर व्यक्ति को मिलकर नशे के खिलाफ आवाज उठानी होगी और अपने युवाओं को स्वस्थ, मजबूत और नशामुक्त भविष्य देना होगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. विजय पाल, अमित वालिया, विजय सूर्यांश, पालिकाध्यक्ष बॉबी नौटियाल, निवर्तमान जिला महासचिव राजीव शर्मा, प्रदेश सचिव विकास शर्मा, हरबर्टपुर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, राकेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.