नई टिहरी। भिलंगना क्षेत्र की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को चाक-चौबंद करने, प्रसव के बाद मृत दो महिलाओं के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा देने, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा से जुड़े लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री, सांसद और स्थानीय विधायक का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार पर भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनरतले स्थानीय लोग पिछले आठ दिनों से भिलंगना क्षेत्र की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आंदोलनरत है। मांग के समर्थन में वे प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में धरना कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होने के विरोध में शनिवार को उन्होंने पिलखी में प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह व विधायक शक्ति लाल शाह का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि भिलंगना क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी बनी है। डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को हर बीमारी के उपचार के लिए श्रीनगर, देहरादून, ऋषिकेश जाना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।
इस मौके पर संदीप आर्य, राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी, बीडीसी सदस्य पिंकी देवी, अनुज शाह, उदय नेगी, शांति श्रीवाण, धनीलाल शाह, दिनेश लाल, पुरुषोत्तम, कविता देवी, रतन सिंह, मुन्नी देवी, कृष्णा गैरोला, सुनीता रावत मौजूद रहे।


