Tuesday, November 4, 2025

Latest Posts

डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में 59 समस्याएं दर्ज – 29 का मौके पर हुआ निस्तारण


हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 59 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 29 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, राजस्व,भूमि विवाद,विद्युत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रार्थी प्रकाश चंद निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद (महदूद )ने अपने खेत में आने जाने किए सरकारी चकरोड है जिसपर अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है जिसको जांच कर चक रोड को खाली कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। देवराज ग्राम प्रधान मूलदासपुर उर्फ माजरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम बढ़ेडी वाया मूलदासपुर
माजरा में ग्राम कमालपुर सैनी पर सड़क पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इनम रावत ग्राम हजाराग्रांट में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के पास रास्ता की खराब ही उसको रास्ते को ठीक करवाने को प्रार्थना पत्र दिया। नवेद अख्तर निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर ने कटहरा बाजार ज्वालापुर में एसबीआई बैंक स्थित पुलिया के पास लोगों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर शिकायत की। दिनेश कुमार पुत्र पिरथी सिंह निवासी ग्राम अटमलपुर बौंगला ने अपनी भूमि को दोबारा आबादी में दर्ज किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। श्रीमती शशिबाला पत्नी श्रीकांत निवासी अम्बेडकर नगर ज्वालापुर ने अपनी भूमि खसरा नं 1129 एवं खसरा नं 1187 क रकबा 0.4510 है उक्त भूमि को आओ पास के काश्तकारो ने अपनी भूमि में मिला ली है , उक्त भूमि की पैमाईश कराएं जाने को लेकर
प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम पंचायत सदस्य मंजूदेवी लालढांग पंचायत वार्ड संख्या 11 के मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है और मार्ग में जलभराव भी होता है,जिस कारण लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी को लेकर शिकायत की। समस्त किसान अतमलपुर बौंगला,शांतरशाह, खेड़ली में वन गुजरो द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को लेकर शिकायत की ।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई
सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र,अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, सीएमओ डॉ आर के सिंह ,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) डा० सरिता पंवार, अपर परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.