Wednesday, November 5, 2025

Latest Posts

श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण


चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बुधवार को श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री लाटू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल आयोजन की कामना की। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत वाण, लोहाजंग और मुंदोली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सीडीओ को यात्रा मार्ग में आने वाले स्कूल, गेस्ट हाउस, पंचायत भवन, होमस्टे आदि संपत्तियों की मैपिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थलों का चिन्हिकरण, हेलीपैड से अप्रोच रोड, तथा यात्रा के दौरान खाद्यान आपूर्ति बनाएं रखने हेतु के भंडारगृह की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अस्थायी टेंट कॉलोनी, बिजली, पानी और नेटवर्क की व्यवस्थाएं तय समय पर पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सीएमओ को यात्रा के दौरान हेल्थ स्क्रीनिंग और अस्थायी अस्पताल की स्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरी यात्रा अवधि में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी बल दिया। लोहाजंग में जिलाधिकारी ने वन विभाग के गेस्ट हाउस, पुलिस चौकी और पार्किंग स्थल का स्थालीय निरीक्षण कर जायेजा लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि इस बार यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा स्थानीय लोगों की मांग पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने पर विचार किया जायेगा, और दुरस्थ क्षेत्रों में पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी। इस दौरान डीएफओ सर्वेश दुबे ने कहा कि निर्जन पड़ावों में कार्यों को युद्ध स्तर पर किए जाने के लिए स्थानीय जनता का सहयोग जरूरी है।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। ग्राम प्रधान वाण नंदुली देवी ने कहा कि वाण के आगे निर्जन पड़ाव शुरू हो जाते हैं, जहां सबसे अधिक जनदबाव होता है। ऐसे में रहने, भोजन, स्वास्थ्य, पार्किंग और शौचालय की बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य ग्राम सभा की सहमति से गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।स्थानीय लोगों ने यात्री विश्राम गृह, बारात घर, पार्किंग, बिजली, नेटवर्क, स्वास्थ्य सुविधा, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन और भंडारा स्थलों के निर्माण को प्राथमिकता देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि नंदा देवी उनके लिए “विकास की देवी” हैं, इसलिए होने वाले सभी कार्य भविष्य में उपयोगी और स्थायी हों। लोहाजंग के व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने यात्रा के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाने का सुझाव दिया। ग्राम प्रधान मुंदोली श्री मती भागीरथी देवी ने राजजात के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का ज्ञापन दिया।मुंदोली के पड़ाव अध्यक्ष खुशहाल सिंह बिष्ट ने बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग, स्वास्थ्य की मांग रखी तथा स्वच्छता व्यवस्था के लिए पर्यावरण मित्रो की मांग रखी।साथ ही स्थानीय लोगों ने यात्रा के दौरान लगने वाले मेलों के आयोजन हेतु अनुदान की भी मांग रखी।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत ने ग्रामवासियों से कहा कि नंदा देवी राजजात एक सामूहिक आयोजन है और इसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम अबरार अहमद, सीएमओ अभिषेक गुप्ता,खंड विकास अधिकारी जयदीप चन्द्र सहित संबंधित अधिकारी /कर्मचारी तथा वाण, लोहाजंग और मुंदोली के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.