नई टिहरी। रिंग रोड से प्रभावित जाख गांव के ग्रामीणों ने डीएम नितिका खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हें भूमि और भवनों का उचित मुआवजा दिया। शिकायत कर कहा कि उन्हें पहले जिस देर से मुआवजा देने की बात कही गई थी। उस दर से मुआवजा न देकर मामूली 12 हजार की दर पर मुआवजा दिये जाने की बात की है। जिससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों ने भूमि के बदले भूमि देने की मांग भी की है। डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि भूमि के बदले भूमि दिये जाने के साथ ही ग्राम पंचायत जाख के प्रभावितों केा 50 बोटों का लाईसेंस टिहरी झील में दिया जाय। जमीन व मकान के नये सर्किल रेट दिये जायें। व्यवसायिक भवनों व दुकानों का प्रतिकर 4200 रूपये वर्ग मीटर की दर से किया जाय। बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता रोजगार में दी जाय। जाख गांव में बनने वाली पर्यटन की दुकानों स्थानीय बेरोजगारों व काश्तकारों को प्राथमिकता दी जाय। इस मौके पर ग्रामीणों में प्रधान मनींद्र नाथ, जयेंद्र पंवार, हुकुम सिंह, लक्ष्मी थपलियाल, राजपाल पंवार, चमन सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील, राय सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।


