चमोली। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चमोली में प्रस्तावित नए केंद्रों और सुचारु परीक्षा संपादित कराने को लेकर चर्चा की गई। वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली परिषदीय परीक्षाओं में 107 परीक्षा केंद्रों पर 9205 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुचारु और निर्बाध परीक्षा संचालन के लिए सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने जनपद में परिषदीय परीक्षाओं के लिए चयनित विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, बैठने व पानी की व्यवस्था के साथ ही शौचालय के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने बताया कि जनपद में परिषदीय परिषदीय परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जनपद के कुल 9205 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे 10वीं की परीक्षा में 2485 बालक और 2340 बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। जबकि 12वीं में 2154 बालक और 2226 बालिकाओं की ओर से परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के 6 चयनित संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, शंकर सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


