चमोली। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अन्तर्गत कोषागार चमोली द्वारा सदर कोषागार गोपेश्वर के अधीनस्थ आहरण वितरण अधिकारियों/कर्मचारियों/पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने, पेंशन/पारिवारिक पेंशन स्वीकृति में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों एवं परेशानियों को दूर करने, आयकर सम्बन्धी जानकारी के साथ-साथ साइबर क्राइम/ धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी प्रदान किये जाने हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रमोद आर्य, शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक गोपेश्वर, पंकज गुप्ता सेवा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक गोपेश्वर व साइबर सेल है० कांस्टेबल अंकित पोखरियाल व कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह रावत के द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों/पेंशनरों को साइबर क्राइम व धोखाधडी से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही इस अवसर पर राजीव कान्त, कोषाधिकारी चमोली व सहायक कोषाधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के द्वारा ऑनलाइन आई०एफ०एम०एस० संचालन व डिजिटल जीवन प्रमाण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। देवेन्द्र गौड, लेखाकार के द्वारा कर्मचारी जी०पी०एफ० भुगतान की वर्तमान व्यवस्था ,जी०पी०एफ० मिलान, जी०पी०एफ० अथॉरिटी, जी०पी०एफ० 90 व 10 प्रतिशत भुगतान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त शिविर में जनपद के विभिन्न विभागों के लगभग 80 अधिकारियों एवं कर्मचारियों साथ-साथ पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में कोषाधिकारी राजीव कान्त, सहायक कोषाधिकारी सुरेन्द्र वर्मा, विनोद कुमार, लेखाकार देवेन्द्र गौड़, बिपिन पुरोहित, महादीप नैनवाल, ललित कुमार , मोबिन अहमद इत्यादि उपस्थित रहे।


