विकासनगर। इंडियन गोजू रयु स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन की ओर से 9 नवंबर को पारीक भवन, हरिद्वार में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण समेत कुल 22 पदक जीतकर ऑल इंडिया चैंपियनशिप अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से 200 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। अकादमी के निदेशक विवेक राठौड़, अमन राठौड़, प्रशिक्षक कृष्णा ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अकादमी के लक्ष्य कश्यप, प्रियल थापा ने दो स्वर्ण, रोहित कश्यप, मनस्यु थापा, प्रत्यूष ने स्वर्ण और रजत, दिव्यांश पुंडीर, अंशुमन ने स्वर्ण और कांस्य, वैभवी चौहान ने दो रजत, आरती सिंह, कान्हा सिंह, कनिष्क चौहान ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।


