Sunday, January 18, 2026

Latest Posts

जिलाधिकारी दीक्षित ने किया पौराणिक भीमगौड़ा कुण्ड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

————————15 से 18
हरिद्वार)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुद्धवार को पुराणिक महत्व के धार्मिक स्थल भीमगौड़ा कुण्ड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से स्थल के रख-रखाव, सफाई व्यवस्था के साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कुण्ड एवं उसके आस-पास के क्षेत्र का गहनता से अवलोकन करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु सौंदर्यकरण कार्यों की संभावनाओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि कुण्ड परिसर के सौंदर्यकरण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि इस धार्मिक एवं पौराणिक स्थल को धार्मिक पर्यटक की दृष्टि से भी आकर्षक रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सौंदर्यकरण कार्य इस धरोहर के महत्व के अनुरूप किये जाये तथा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुण्ड परिसर एवं उसके आसपास से अतिक्रमण को तत्काल हटाने तथा अव्यवस्थित पोस्टर, बैनर एवं अवैध होर्डिंग्स तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके तथा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में भी और सुधार लाया जाए। उन्होंने कुण्ड में पानी की प्रतिदिन आपूर्ति हेतु मां गंगा से कुण्ड तक पानी पहुॅचाने वाले नाले के मुहाने का निरीक्षण करते हुए पानी उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने क्षेत्र की प्रतिदिन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह, पार्षद सुमित चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारी जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.