हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि संगठन एकता के बल पर चलता है। संगठित होकर व्यापारियों की उन्नति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाले कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में व्यापारी अपने सुझाव दें। सभी के सहयोग से कुंभ मेला भव्य रूप से संपन्न होगा। उन्होंने जिलाध्यक्ष डा. विशाल गर्ग, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, तहसील कोषाध्यक्ष मनोज सिरोही, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता व समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इससे पहले जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग और तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने फूलमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


