नई टिहरी। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रतिनिधियों ने प्रेसवार्ता में बताया कि मेडिकल कालेज को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेडिकल कालेज को लेकर इणियां में पर्याप्त जगह तलाश ली गई है। यह जगह जिला मुख्यालय पर सभी संभावित स्थलों का परीक्षण करने के बाद तय की गई है। इस स्थान पर मेडिकल कालेज के निर्माणी संस्था भी सरकार ने तय कर दी है। जिसके डीपीआर बनाकर अनुमानित 850 करोड़ रूपये का बजट भी तय किया गया है। टीएचडीसी व राज्य सरकार ने इस पर सहमति भी जताई है। एनएमसी को पूरी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बीते दिवस पूर्व विधायक डा धन सिंह नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मेडिकल कालेज को जिला मुख्यालय पर बनना चाहिए, न कि इससे इतर, यह एनएमसी के नार्मस भी हैं और इससे जिला मुख्यालय नई टिहरी का रोजगार बढ़ेगा व पलायन भी रूकेगा। उन्होंने मेडिकल कालेज निर्माण में जिले के सभी 6 विधायकों व सांसद के सहयोग लेने की भी बात भी कही। पूर्व विधायक की इस मंशा को टिहरी विधायक किशोर के प्रतिनिधियों में हरी प्रसाद सकलानी, जयेंद्र पंवार, सुरेंद्र तोपवाल, अजीत व मदन सिंह ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि जिन स्थलों की बात पूर्व विधायक नेगी कर रहे हैं। उन सभी का परीक्षण पूर्व में देख लिया गया है। जिला मुख्यालय पर पर्याप्त स्थान न होने के चलते ही मेडिकल कालेज के लिए इणियां में पर्याप्त, सुरक्षित व पेजयल से पर्याप्त स्थल जिला प्रशासन ने तलाशा है। जिस पर राज्य सरकार ने भी सहमति जताते हुए डीपीआर तैयार करवा ली है। मेडिकल कलोज इणियां में बनने से सारज्यूला पट्टी के गांवों का भी पर्याप्त विकास होगा, साथ ही मेडिकल कालेज के अनुकूल व्यवस्थ्यायें भी है। ऐसे में मेडिकल कालेज निर्माण को लेकर राजनीती ठीक नहीं है।


