Tuesday, November 18, 2025

Latest Posts

मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत ढकरानी में जैविक खेती और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत


विकासनगर। मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी धर्मावाला की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत ढकरानी में जैविक खेती और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। शिविर में ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें 2500 रुपए भत्ता भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भारत की आत्मा उसके गांवों में बसती है। देश की आधी से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। उसकी समृद्धि के बिना भारत का समग्र विकास संभव नहीं। केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाओं के जरिए गांवों को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से मजबूत बना रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विकास से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास संभव है। देश का कृषि क्षेत्र जितना अधिक विकसित होगा, ग्रामीण भारत का विकास उतना ही उत्कृष्ट होगा। कृषि क्षेत्र की संवृद्धि के बिना ग्रामीण आत्मनिर्भरता की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कहा कि कृषि और कृषि आधारित उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। आत्मनिर्भर भारत का मार्ग आत्मनिर्भर गांवों के संकल्प से निर्धारित होता है। पूर्व विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान दे रही है। गांवों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने कई योजना की शुरुआत की है। इन योजना के क्रियान्वयन के लिए देशभर में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान सोसायटी की अध्यक्ष कविता चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आफसा परवीन और मंसूर अली आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.