अल्मोड़ा। नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप बनी पार्किंग की खराब स्थिति को लेकर उठे सवालों के बाद आखिरकार बुधवार को सुधारीकरण कार्य शुरू हो गया। विगत दिनों भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने पार्किंग का निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्तियां जताई थीं। निरीक्षण के दौरान फर्श की सीमेंट परत उखड़ी हुई मिली थी, कई स्थानों पर सरिया दिखाई दे रही थी और प्लास्टर झड़ने लगा था। पार्षदों ने आरोप लगाया था कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया और निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने यह भी बताया था कि पार्किंग में वाहन सुरक्षित रखने के लिए शेड की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे वाहन धूप और वर्षा में खुले में खड़े रहते हैं। आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन उपकरणों का भी अभाव पाया गया। वर्षा जल निकासी हेतु बनाई गई नालियां जाम थीं, जिसके कारण बरसात में पार्किंग में पानी भरने और कीचड़ फैलने से वाहन चालकों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षदों ने चेतावनी दी थी कि यदि खामियां दूर नहीं की गईं, तो वे जिला अधिकारी से जांच की मांग करेंगे। इन शिकायतों के बाद जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाकर पार्किंग को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के बाद आज पार्किंग में टाइल लगाने और अन्य मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए। पार्षद अमित साह मोनू ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब सुधारीकरण कार्य की निरंतर निगरानी की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि काम गुणवत्ता के अनुरूप हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की विभागीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य आरंभ के समय अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, अभिषेक जोशी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, मनोज पाठक और ग्राम प्रधान विनोद जोशी उपस्थित रहे।


