रुड़की। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर शनिवार को समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौसम अली ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर राजनीति की और देश, गरीबों, किसानों तथा नौजवानों के हितों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जीवन देश की प्रगति और सामाजिक सौहार्द को समर्पित रहा है। मौसम अली ने देश में अमन-चैन, खुशहाली और आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी। इस मौके पर शाहरुख मलिक, हाजी खालिद, मोंटी राजू, रिहान, अमान, सोनू आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।


