विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि ऋषभ कुमार, निवासी डाकपत्थर ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बाइक लेहमन पुल बाबूगढ़ विकासनगर से चोरी हो गई। तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाई। सीसीटीवी कैमरों से मिले संदिग्ध के फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर उन्हें सक्रिय किया गया। रविवार रात को आरोपी फरदीन खान पुत्र मौहम्मद कासिम, निवासी मिस्सरवाला जगतपुरा माजरा हिमाचल प्रदेश को चेकिंग के दौरान कुल्हाल तिराहे से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


