पिथौरागढ़। जिला सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, मुआवजा भुगतान, सीवर व अन्य जनसुविधाओं से संबंधित शिकायतें रखी। नगर क्षेत्र में टैक्सियों का निर्धारित किराया तय कर करने का किराए का विवरण वाहनों में चिपकाने की मांग उठाई। सोमवार को एसडीएम मनजीत सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। अधिवक्ता केसी पंत ने गांधी चौक से जिला चिकित्सालय मार्ग में दाहिनी ओर किए गए अतिक्रमण व बाजार क्षेत्र में दुकानों में लगे फडों को हटाने की मांग की। देवेंद्र लाल वर्मा ने मारपीट, उत्पीड़न, भूमि कब्जा व मकान से बेदखल किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। जनसुनवाई में शहर में मछली, मुर्ग़ा, कीटनाशक व सीमेंट की दुकानों को रेस्टोरेंट व परचून दुकानों से दूर स्थानांतरित करने, मेडिकल स्टोरों पर स्वामी व फार्मासिस्ट का नाम बोर्ड पर अनिवार्य रूप से लगाने, एंचोली एएफसी गोदाम से विण, पण्डा, चण्डाक, पाण्डेगांव आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे व सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाने,मानक के अनुरूप मैदान न रखने वाले विद्यालयों की मान्यता निलंबित करने, बारातघर, मॉल व बार में पार्किंग मानकों का पालन न करने वाले प्रतिष्ठानों को बंद करने,नगर निगम की ओर से आवंटित फड़ों की जांच को लेकर शिकायतें मिली। एसडीएम ने संबधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के आदेश दिए।


