विकासनगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कालसी में हरिपुर से कालसी गेट तक ढाई किमी लंबी एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा में माध्यम से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया गया। भाजपा के जिला महामंत्री युवा मोर्चा कपिल शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों को एक झंडे के नीचे लाकर भारत संघ का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। जूनागढ़ और हैदराबाद रियासतों का भारत संघ में विलय सरदार पटेल की कुशल रणनीति का परिणाम था। कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। वह भारत की एकता के महानायक थे। पूरा देश उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। मंडल अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए भाजपा सरकार उसी दृढ़ नेतृत्व और विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। विधायक ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे। लौह पुरुष ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए उसी गुजरात की भूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आदर्शों पर चल रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी सरदार पटेल की तरह दृढ़ निश्चय वाले दूरदर्शी नेता हैं, जो देश को लगातार तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं। यात्रा में मंडल महामंत्री विकास तोमर, पूर्व दायित्वधारी प्रताप रावत, जिला महामंत्री अमित डबराल, नवीन रावत, पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख रितेश असवाल, राकेश तोमर उत्तराखंडी आदि शामिल रहे।


