Saturday, January 17, 2026

Latest Posts

टिहरी झील में अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स का महा मुकाबला शुरू


नई टिहरी। टिहरी झील में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो गया है। इंटरनेशनल प्रेजिडेंट कप और चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन टीएचडीसी, भारतीय ओलंपिक संघ और आइकेसीए (इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन) की संयुक्त पहल पर किया जा रहा है।
कयाकिंग एवं केनोइंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। झील को आकर्षक रूप से सजाकर खिलाड़ियों और पर्यटकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। शुक्रवार को कोटीकाॅलोनी में अंतरराष्ट्रीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स का मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, एशियन कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.डीके सिंह, टीएचडीसी के सीजीएम एमके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी ने शुभारंभ किया।
विधायक उपाध्याय ने कहा कि टिहरी झील साहसिक खेलों का विशिष्ट स्थल बनता जा रहा है। टिहरी वाटर स्पोर्ट्स और 38वें नेशनल गेम्स के सफल आयोजन के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराई जा रही है। बीते दिवस केंद्र सरकार के खेल सचिव और उनकी टीम ने टिहरी और कोटेश्वर झील का निरीक्षण कर इसे कॉमनवेल्थ सहित अन्य खेल के आयोजन के लिए चिह्नित किया है जो टिहरी के लिए गर्व की बात है।
पालिकाध्यक्ष रावत ने टिहरी झील और नई टिहरी को समन्वय बनाकर पूरे क्षेत्र का विकास करने और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार देने की अपील की। एशियन कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशवाह ने कहा कि वर्ष 2022 से तत्कालीन सीएमडी स्व. आरके विश्नोई के विजन से शुरू हुआ यह सफर अब इंटरनेशनल स्तर पर तक पहुंच गया है।
डॉ. डीके सिंह ने बताया कि इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, फिलीपींस, अर्मेनिया, श्रीलंका, यूक्रेन, हंगरी, यूएई, कजाकिस्तान, ट्यूनेशिया समेत 22 देशों के 300 से अधिक एथलीट कयाकिंग और कैनोइंग की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस मौके पर एजीएम विजय सहगल, डीजीएम मोहन सिंह श्रीस्वाल,सीआईएसएफ के कमाडेंट गौरव तोमर, मनवीर नेगी, दीपक उनियाल, मनोज राय, टीएस नेगी, गिरीश उनियाल, पदम चमोली, सुरेश आदि मौजूद रहे।
छोलिया नृत्य से किया स्वागत : इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि किशोर उपाध्याय सहित खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर सहित अन्य अतिथियों का संस्कृति विभाग के कलाकारों ने छोलिया नृत्य के साथ स्वागत किया। वहीं नरेंद्र महिला विद्यालय, एनटीआईएस पैन्यूला, विद्या मंदिर, टिहरी बांध इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ अतिथियों को स्वागत किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.