Saturday, January 17, 2026

Latest Posts

पूर्व सैनिक पिता की हत्या में बेटा समेत तीन गिरफ्तार


हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में नहर पटरी पर एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान भगवान सिंह की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। मृतक के बेटे यशपाल ने ही करोड़ों की संपत्ति के लालच में अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह किया। पुलिस ने आरोपी यहपाल और उसके दो दोस्तों राजन उर्फ ललित मोहन और शेखर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि दो दिन पहले मृतक के बेटे यशपाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता की लिफ्ट लेने के वाले एक अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मृतक के बेटे से पूछताछ कि तो उसके द्वारा बताया की वह किसी दोस्त को शादी में जा रहा था। जब दोस्त के बारे में पूछताछ की गई तो वो सही से जवाब नहीं दे पाया। जिससे शक की सुई बेटे पर ही घूमने लगी।
महंगे शौक और गलत संगति बनी हत्या की वजह
आरोपी बेटा महंगा शौक और गलत संगती हत्या की वजह बना। जब घर से रुपये नहीं मिलने लगे तो आरोपी बेटे ने हत्या की प्लानिंग ही बना ली। आरोपी यशपाल और उनके दोस्तों ने मिलकर प्लान बनाया, लेकिन जब पुलिस ने बेटे की बताई कहानी पर क्रॉस कोशन किए तो मामला खुल गया। पुलिस ने जब पूछा कि किस दोस्त की शादी थी, वह नाम नहीं बता पाया, नंबर भी नहीं दिखा पाया, यहां तक की कार्ड भी शादी का नहीं दिखा पाया। इसके बाद ही पुलिस को बेटे पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुल गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.