चमोली। बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में दिव्यांगजन हित में एक दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक सामग्री उपलब्ध कराना, प्रमाण पत्र निर्गत करना तथा उनकी प्रतिभा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार हेतु चयनित तीन स्वरोजगार श्रेणी के दिव्यांगजन दीपक पंवार (औषधीय चाय),धीर सिंह (सिलाई) एवं ओम प्रकाश (दुकान) तथा एक दक्ष दिव्यांग श्री महिपाल सिंह, सहायक अध्यापक जीआईसी कर्णप्रयाग को समाज कल्याण विभाग द्वारा मेडल, स्मृति चिन्ह एवं 8,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में अन्य दिव्यांगजनों ने भाषण, पेंटिंग एवं लोकगीत कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को 08 व्हीलचेयर, सीटिंग पॉट, 05 कान की मशीन व 04 छड़ियाँ वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 09 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जारी किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरक सिंह नेगी, उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपस्थित रहे। इसके साथ ही गजपाल सिंह बर्त्वाल जिलाध्यक्ष भाजपा, पुनीत कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिषेक गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली, धनंजय सिंह लिंगवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं विभागीय कार्मिकों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विभाग भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखेगा।


