Saturday, January 17, 2026

Latest Posts

दस माह बाद भी मूर्ति खंडित का नही हुआ खुलासा


  • रुद्रपुर। बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की डलबाबा मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला 10 महीने बाद भी अनसुलझा रहने पर रविवार को आक्रोश फूट पड़ा। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने बुक्सा समाज के लोगों के साथ डलबाबा मंदिर परिसर में धरना दिया। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की विफलता को दर्शाता है। बता दें कि बीते 29 फरवरी को गूलरभोज के दलपुरा स्थित डलबाबा मंदिर परिसर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने राजा जगत देव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। प्रारंभिक जांच के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में असफल रही है। इससे बुक्सा समुदाय के लोगों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। रविवार को आयोजित धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बुक्सा समाज के लोग शामिल हुए। वहीं, बुक्सा जनजाति बहुल गांवों कोपा, फतेगंज, मदनापुर, तिलपुरी समेत अन्य स्थानों पर भी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। विधायक पांडे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस सख्ती से काम करती, तो अब तक अपराधी सलाखों के पीछे होते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक लोग अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और यह पूरी घटना एक साजिश का हिस्सा हो सकती है। विधायक ने कहा कि वर्तमान धरना प्रशासन को चेताने के लिए है। यदि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो बुक्सा समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पर बड़ा धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना स्थल पर भाजपा नगर अध्यक्ष तरुण दुबे, एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह, मंडी समिति गदरपुर के पूर्व उपाध्यक्ष लाखन सिंह, रूप सिंह, नेन सिंह, गुरमेल सिंह, चरण सिंह, सोमल सिंह, लक्ष्मण, राजेश, हरी, रमेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.