हरिद्वार। ग्राम घिस्सुपुरा में सहारा दीप ट्रस्ट की ओर से मानवता और सेवा भाव के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। ठिठुरती ठंड के बीच यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र के असहाय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। पथरी के ग्राम घिस्सुपुरा के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कंबल प्रदान किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। ट्रस्ट के पदाधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि सहारा दीप ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है। सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण, गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग, बुजुर्गों की सेवा, स्वास्थ्य सहायता एवं आपातकालीन जरूरतों में मदद जैसे कार्य लगातार किए जाते हैं।


