ऋषिकेश। खैरीखुर्द में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वेला नाले पर श्यामपुर से खैरीखुर्द को जोड़ने के लिए पुलिया निर्माण को अहम बताते हुए अतिशीघ्र निर्माण पूरा करने की मांग की, जबकि निर्माण के विरोध में पुलिया के दूसरे छोर पर श्यामपुर स्थित भट्टा कॉलोनी के लोग भी डटे दिखे। गुरुवार को खैरीखुर्द में स्वेला नाले पर जिला योजना से स्वीकृति के बावजूद तीन मीटर पुलिया के निर्माण नहीं होने से ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने बेवजह निर्माण को रोकने आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रधान शकुंतला बिष्ट ने कहा कि पुलिया निर्माण का यह मामला प्रशासन के सामने पहले आ चुका है, जिसमें पूर्व में आपत्तियों की सुनवाई भी की गई है, जिसमें एसडीएम ने भी पुलिया निर्माण के आदेश दिए हैं। बावजूद, जनहित के इस निर्माण कार्य को लेकर रोड़ा अटका जा रहा है। पुलिया नहीं बनने से स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को न सिर्फ लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, बल्कि उन्हें बांस की सीढ़ियों से जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ रहा है। बताया कि कई वर्षों से नाले पर ह्यूम पाइप के माध्यम से आवाजाही हो रही थी, जिसके चलते अब पक्की पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। प्रधान ने अतिशीघ्र पुलिया निर्माण की मांग भी उठाई है। प्रदर्शनकारियों में गंभीर सिंह राणा, ध्यान सिंह रावत प्रमोद पंवार, रविंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, मंजू बलोदी, बबीता पंवार, धर्म सिंह आदि शामिल रहे।


