नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित भाजपा की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। कहा कि एसआईआर से उद्देश्य मतदाता सूची की खामियों को दूर करना है। कहा बड़ी संख्या में ऐसे भी मतदाता शामिल है,जिनकी मृत्यु हो चुकी है या दूसरे स्थानों पर भी वोटर बने हैं। इसकी पहचान लिए आयोग ने अभियान चलाया हुआ है। रविवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आम नागरिकों को मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण अभियान के बारे में सरल शब्दों में समझाएं और पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने का कार्य करें। कहा कि कांग्रेस एसआईआर के नाम पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं की सही पहचान करने के लिए कराया जा रहा है। कहा कि 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। जिन लोगों और परिजनों के नाम मतदाता सूची में होंगे उनके नाम जोड़े जाएंगे। कहा कि हर कार्यकर्ता को इसकी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो पदाधिकारी बनाए गए है,वह अपनी जिम्मेदारियां का सही ढंग से निर्वहन करें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा,मंडल अध्यक्ष जय सिंह अजवान,ललित खंडूरी,नरेश पंवार,खेमराज भट्ट,अकबीर पंवार,विनीता रावत,ममता रावत,कुलबीर रावत,बच्चन सिंह रावत,वीरेंद्र चंदेल,रमेश बिष्ट,बलदेव पंवार आदि मौजूद थे।


