रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को बीटीगंज कार्यालय पर आयोजित हुई। इसमें आगामी 18 जनवरी को नगर में होने वाली प्रदेश कार्य समिति और दानवीर शिरोमणि भामाशाह सम्मान समारोह पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने नगर को इस कार्यक्रम के लिए चुने जाना संगठन के लिए हर्ष का विषय है। इस कार्यक्रम में संगठन के 19 जिले के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और जिला प्रभारी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही प्रदेश की संपूर्ण प्रदेश ईकाई के संपूर्ण अधिकारी भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।


