विकासनगर। जौनसार बावर जनजाति सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन ने खाद्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं और उपभोक्ताओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर ने बताया कि विभाग द्वारा राशन कार्ड की केवाईसी प्रक्रिया विक्रेताओं पर थोप दी गई है, जबकि यह कार्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही मई 2025 से दिसंबर 2025 तक का सात माह का लाभांश अभी तक विक्रेताओं को प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जौनसार बावर क्षेत्र के सात गोदामों में धर्म कांटा न होने के कारण खाद्यान्न बिना तौल के दिया जाता है, जिससे विक्रेताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गोदामों में जल्द धर्म कांटा लगाए जाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं को वर्तमान में मिल रहे 180 रुपये प्रति कुंतल लाभांश को बढ़ाने की भी मांग की गई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील चौहान, सचिव ठाकुर गीता सिंह चौहान शामिल रहे।


