विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में अध्ययनरत निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्र संघ ने आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है। शुक्रवार को छात्र संघ पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं गरीब तबके से आते हैं, जिन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। छात्र संघ पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलेज में पछुवादून, जौनसार बावर, टिहरी, उत्तरकाशी, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले और उत्तर प्रदेश की बेहट तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ग्रामीण परिवेश से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आर्थिक पृष्ठभूमि कमजोर है। अधिकांश छात्र-छात्राएं गरीब मजदूर, किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। बताया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में पर्याप्त पाठ्य पुस्तकें नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को बाजार से महंगे दामों पर किताबें खरीदनी पड़ती हैं। कॉलेज के आसपास आवासीय भवनो का किराया अधिक होने के कारण उन्हें हर दिन करीब 50 किमी का सफर तय कर शिक्षा ग्रहण करने पहुंचना पड़ता है। कहा कि, गरीब तबके के ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी तौर पर उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराई जानी जरूरी है, जिससे कि प्रत्येक छात्र अपनी उच्च शिक्षा को पूरी कर सके। छात्र संघ पदाधिकारियों ने शासन स्तर से गरीब तबके के प्रत्येक छात्र-छात्रा को पर्याप्त आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष तुषार कपूर, कोषाध्यक्ष टीना, सह सचिव खुशी तोमर, यूआर आदित्य गुरुंग, राहुल तोमर, करिश्मा, प्रियांशी महंत, दीपिका, प्रकाशित, वंश रावत आदि शामिल रहे।


