रुद्रपुर। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच शुक्रवार को सुबह मेयर विकास शर्मा ने नियमित मॉर्निंग वॉक के दौरान शहर का भ्रमण कर नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए अलावों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को अलाव नियमित रूप से जलते रहने के निर्देश दिए, ताकि ठंड से राहत मिल सके। मॉर्निंग वॉक के उपरांत मेयर मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पहुंचे, जहां अलाव स्थल पर आम नागरिकों से सकारात्मक संवाद किया। इस दौरान नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों, शहरवासियों के स्वास्थ्य, स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल शहर, साफ-सुथरे फुटपाथों तथा पार्कों के संरक्षण व सुधार आदमी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मेयर ने नागरिकों से अपील की कि घने कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय इंडिकेटर अवश्य जलाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग करें।


