रुड़की। नगर पंचायत लंढौरा ने दस बेड का रैनबसेरा बनाया गया है। जिसका चेयरमैन नसीम अहमद ने शुक्रवार को फीता काटकर उद्धघाटन किया। इससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी। नगर पंचायत लंढौरा ने कार्यालय परिसर में रैनबसेरा बना दिया है। सर्दी के मौसम में राहगीरों और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। वह निशुल्क नगर पंचायत के रैन बसेरे में रात गुजार सकते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.नसीम ने बताया कि नगर पंचायत में रैन बसेरा दस बेड का बनाया गया है। जो राहगीरों के लिए खोला गया है यदि आवश्कता पड़ती है तो इसमें और बेड की सुविधा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह कस्बे के विकास के लिए प्रयासरत है। अधिशासी अधिकारी हेमंत गुप्ता ने बताया कि जो रैनबसेरा बनाया गया है वह गरीब , बेघर ओर जरूरतमंद लोगों को रात सर्दी से सुरक्षा प्रदान करता है। उनके भोजन, पानी आदि की सुविधा भी नगर पंचायत करेगी। मौके पर सभासद राजेश वालिया, अजीत सिंह पटेल, समीर उर्फ समद, मोहम्मद रब्बान, हाजी सलीम अहमद, जुल्फकार अली, एस आई आदेश कुमार, अब्दुर्रहमान, राव गुलशेर आदि मौजूद रहे।


